Photo Credit: Amazon.in

UPI फीचर के साथ लॉन्च हुआ नोकिया 3210, जानिए कितनी है कीमत?

लॉन्च हुआ नोकिया 3210 4G

Nokia 3210 4G भारत में आ गया है. ये फोन अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है.

Photo Credit: Amazon.in

तीन कलर वेरिएंट

Nokia 3210 4G तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो Scuba Blue, Grunge Black और  Y2K Gold हैं.  इसमें 4G का सपोर्ट और रियर पैनल पर कैमरा सेंसर भी दिया है.

Photo Credit: Amazon.in

UPI सर्विस

Nokia 3210 4G में UPI की सर्विस भी मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स कोड को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं.

Photo Credit: Amazon.in

स्पेसिफिकेशन

Nokia 3210 4G में यूट्यूब भी है. इस फोन में 2.4 Inch का QVGA डिस्प्ले है. UniSoC T107 प्रोसेसर, 2MP का रियर कैमरा सेंसर. इसमें 1,450mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है. फोन 62 ग्राम का है. 

Photo Credit: Amazon.in

कितनी है कीमत?

Nokia 3210 4G एक कीपैड फोन है. इसको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और HMD eStore से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है.

Photo Credit: Amazon.in

Go To Homepage