Photo Credit: NDTV

Nvidia ने भारत में हिंदी भाषा का AI मॉडल लॉन्च किया, जानिए डिटेल्स

हिंदी भाषा का AI मॉडल

चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने गुरुवार को भारत में व्यापक रूप से हिंदी भाषा का AI मॉडल लॉन्च किया है.

Photo Credit: Company website

LLM ऑपरेटिंग सिस्टम

भारत में AI के लिए हिंदी LLM (Large Language Model) ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.

Photo Credit: Canva

नेमोट्रॉन-4-मिनी-हिंदी-4B

कंपनी ने कहा कि Nvidia अपना न्यू स्माल लैंग्वेज मॉडल रोल आउट कर रही है, जिसे नेमोट्रॉन-4-मिनी-हिंदी-4B नाम दिया गया है.

Photo Credit: Canva

4 बिलियन पैरामीटर

Nvidia हिंदी भाषा AI मॉडल में 4 बिलियन पैरामीटर हैं, जिसका उपयोग कंपनियां अपने स्वयं के AI मॉडल को डेवलप करने में कर सकती हैं.

Photo Credit: Canva

Nvidia-रिलायंस पार्टनरशिप

Nvidia और रिलायंस ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए पार्टनरशिप की है.

Photo Credit: NDTV

जेनसेन हुआंग ने क्या कहा?

Nvidia के प्रमुख जेनसेन हुआंग 'NVIDIA AI समिट इंडिया' में कहा कि दुनिया में भारत का रीजनल लैंग्वेज मॉडल सबसे कठिन है. हिंदी के बाद आगे दूसरी भाषाओं के लिए लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किए जा सकेंगे.

Photo Credit: Company website

भविष्य में AI का निर्यात करेगा भारत

जेनसेन ने कहा, 'भारत सॉफ्टवेयर का निर्यात करता रहा है. भविष्य में भारत AI का निर्यात करेगा. अगली पीढ़ी AI की डिलीवरी पर फोकस होगी. ये बुनियादी अंतर आएगा.'

Photo Credit: Nvidia website

Go To Homepage