Photo Credit: NVidia

माइक्रोसॉफ्ट-एप्पल को पछाड़ ये बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. Nvidia अब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है.

Photo Credit: NVIDIA

मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर

18 जून को Nvidia का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. जनवरी से लेकर अब तक Nvidia के शेयरों ने 181% की जोरदार छलांग है.

Photo Credit: Canva

रेस में सबको पीछे छोड़ा

Nvidia ने मार्केट कैप की रेस में पहले फेसबुक को चलाने वाली कंपनी मेटा, अमेजॉन, फिर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ा. किसी ने नहीं सोचा था कि ये एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ देगी, मगर 18 जून को ऐसा हो गया.

Photo Credit: Canva

एक महीने में 45% भागा शेयर

एक महीने में ही Nvidia शेयर करीब 45% भागा है.18 जून को Nvidia और इसके फाउंडर जेनसन हुआंग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया.

3.5% हिस्सेदारी

Nvidia के संस्थापक जेनसन हुआंग हैं. उन्होंने साल 1993 में ये कंपनी बनायी थी. कंपनी को खड़ा उन्होंने किया है, मगर इसकी सिर्फ 3.5% हिस्सेदारी ही इनके पास है.

Photo Credit: X/@nvidia

Go To Homepage