Photo Credit: Canva

डीजल गाड़ियों पर बैन, इलेक्ट्रिक पर जोर; क्या है सरकार का मिशन 2027

2027 तक क्या है प्लान?

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बनाए गए इंडियन ऑयल पैनल (Indian Oil Panel) का कहना है कि देश के 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या और बेहद प्रदूषण वाले शहरों में साल 2027 तक डीजल वाले वाहनों को बैन किया जाना चाहिए.

Photo Credit: Canva

ICJ वाले मोटरसाइकिल-स्कूटर पर बैन?

पैनल ने आंतरिक दहन इंजन (Internal Combustion Engine) वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और थ्री-व्हीलर को 2035 तक बैन करने की सिफारिश भी की है.

Photo Credit: Canva

दिसंबर 2021 में बना था पैनल

सरकार ने ये पैनल, दिसंबर 2021 में बनाया था. पेट्रोलियम मंत्रालय का मकसद इंडस्ट्री को नेट जीरो प्लान्स को डेवलप करने में मदद करना था.

Photo Credit: Canva

डीजल और गैसोलिन की हिस्सेदारी आधे से अधिक

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च तक भारत की कुल तेल खपत में डीजल और गैसोलिन की हिस्सेदारी आधे से अधिक थी.

Photo Credit: Canva

खाना बनाने में बिजली का इस्तेमाल

पैनल ने 2030 तक 25% घरों में खाना बनाने में बिजली का उपयोग करने के लक्ष्य को हासिल करने का सुझाव दिया है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage