Photo Credit: Ola

Ola लाई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर टॉप स्पीड तक हर जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक S1 लॉन्च

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोअर वेरिएंट मॉडल S1 बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 99,999 रुपये है. इसके साथ ही S1 एयर के, अलग बैटरी के 3 मॉडल उतारे हैं जिनकी कीमत 84,999 रुपये से शुरू है.

Photo Credit: Ola

रेंज, टॉप स्पीड और बाकी डिटेल्स

लोअर वेरिएंट मॉडल S1 की बैटरी 2kWh की होगी और रेंज 91 किमी की होगी. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph होगी.

Photo Credit: Unsplash

नए वेरिएंट, जो ट्राय कर सकते हैं

इस S1 स्कूटर में एडिशन करने पर बैटरी 3kWh की होगी और रेंज 141 किमी की होगी और टॉप स्पीड 95 kmph होगी. वहीं S1 Pro की बैटरी 4kWh, रेंज 181 किमी और टॉप स्पीड 116 kmph होगी.

Photo Credit: Ola

S1 Air की वैरायटी

S1 Air की 3 वैरायटी में पहले की बैटरी 2kWh, रेंज 85 किमी, टॉप स्पीड kmph होगी. वहीं दूसरे की बैटरी 3kWh, रेंज 125 किमी की होगी. तीसरे की बैटरी 4kWh और रेंज 165 किमी की होगी. इनकी कीमतें, 84,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये होगी.

Photo Credit: Ola

क्या है ओला का प्लान?

गुरुवार को कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा, ओला जल्द ही देश में 500 नए एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है. अभी कंपनी के 200 एक्सपीरिएंस सेंटर खुल चुके हैं.

Photo Credit: Twitter/Bhash

कंपनी लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक

एक्सपीरियंस सेंटर के साथ कंपनी का बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक लाने का पूरा प्लान है. बाइक के 5 मॉडल्स की झलक तो दिखाई गई लेकिन इस बारे में भाविश अग्रवाल ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा कंपनी, 2024 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च पर भी काम कर रही है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage