Photo Credit: Canva/Google

गूगल-पे ऐप की सेवाएं अमेरिका में होगी बंद, भारत में रहेंगी चालू

क्या है मामला

गूगल-पे अमेरिका में अपनी सेवाएं बंद कर रहा है. 4 जून 2024 के बाद वहां के लोग गूगल पे ऐप से दूसरों को पैसे नहीं भेज पाएंगे.

कितने देशों में गूगल-पे की सेवाएं हैं

आज, 180 से अधिक देशों में लाखों लोग खरीदारी और पैसे के ट्रांसफर के लिए गूगल-पे का उपयोग करते हैं.

अमेरिका में कब तक चालू रहेंगी सेवाएं

गूगल-पे बैलेंस के इस्तेमाल और पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए 4 जून तक का वक्त मिलेगा.

गूगल-पे वेबसाइट से ट्रांसफर रहेगा जारी

गूगल-पे वेबसाइट से 4 जून, 2024 के बाद भी बैंक बैलेंस को देखने और ट्रांसफर जारी रख सकते हैं.

भारत में चालू रहेंगी सेवाएं

भारत और सिंगापुर में लोग निश्चिंत होकर गूगल-पे की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां कंपनी अपना ऑपरेशन बंद नहीं करेगी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage