Photo Credit: Canva

इस देश में बदले जाएंगे नोट, पॉलीमर की होगी करेंसी! वजह क्या है?

पॉलीमर प्लास्टिक का इस्तेमाल

पाकिस्तान में करेंसी को बदलने की तैयारी चल रही है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बैंक इस साल के अंत में नए पॉलीमर प्लास्टिक करेंसी बैंक नोट के साथ प्रयोग करेगा.

Photo Credit: Canva

कागजी करेंसी की री-डिजाइनिंग

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद के मुताबिक, मौजूदा कागजी करेंसी को बेहतर बनाया जाएगा. उन नोटों को बेहतर सिक्योरिटी और होलोग्राम के लिए फिर से डिजाइन किया जाएगा.

Photo Credit: Canva

दिसंबर में जारी होंगे नए नोट

गवर्नर अहमद ने कहा कि 10, 50, 100, 500 के साथ-साथ 1,000 और 5,000 रुपये के मूल्यवर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे.

Photo Credit: Canva

पुराने नोट 5 साल तक चलेंगे

पाकिस्तान में सीनेट समिति (बैंकिंग और फाइनेंस) के करीबी एक सूत्र ने कहा, 'केंद्रीय बैंक की ओर से हटाए जाने के बाद पुराने नोट अगले 5 साल तक चलन में रहेंगे.

Photo Credit: Canva

रेस्पॉन्स अच्छा रहा तो...

गवर्नर ने सीनेट समिति को ये भी बताया कि पहले किसी एक मूल्यवर्ग में नया पॉलीमर प्लास्टिक बैंकनोट जारी किया जाएगा और रेस्पॉन्स अच्छा रहा तो बाकी मूल्यवर्ग में भी प्लास्टिक करेंसी जारी की जाएगी.

Photo Credit: Canva

40 देश करते हैं इस्तेमाल

ऑस्ट्रैलिया ने सबसे पहले 1998 में पॉलीमर बैंक नोट शुरू किया था. मौजूदा समय में करीब 40 देश पॉलीमर नोट का उपयोग करते हैं, जिनकी नकल करना कठिन है. इनमें होलोग्राम और पारदर्शी विंडो जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं.

Go To Homepage