Photo Credit: Canva

UPI QR कोड के जरिये NPS सब्‍सक्राइबर्स डाल सकेंगे पैसे, होंगे बड़े फायदे

NPS सब्‍सक्राइबर्स

NPS (National Pension System) सब्‍सक्राइबर्स अब UPI QR कोड के जरिये सीधे अपने NPS अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं.

Photo Credit: Canva

PFRDA ने दी हरी झंडी

पेंशन फड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS सब्‍सक्राइबर्स को UPI QR कोड के जरिये अपना कंट्रिब्‍यूशन यानी अंशदान जमा करने की अनुमति दे दी है.

Photo Credit: Canva

जिस दिन जमा किया, उसी दिन निवेश

QR कोड के जरिये कंट्रीब्‍यूशन जमा करने पर ट्रस्टी बैंक सुबह 9:30 बजे से पहले प्राप्त योगदान को उसी दिन एंट्री करेगा और इस निवेश पर रिटर्न ऑटोमेट हो जाएगा.

Photo Credit: Canva

ऑटो डेबिट

इस सुविधा के तहत NPS सब्सक्राइबर मासिक, तिमाही या अर्ध-वार्षिक ऑटो-डेबिट पेमेंट सेट कर सकते हैं, जो उनके लिए सुविधाजनक होगा.

Photo Credit: NDTV Profit

एकमुश्त या नियमित योगदान

व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और फाइनेंशियल गोल्‍स के आधार पर एकमुश्त या नियमित योगदान के बीच चयन करने की आजादी रहेगी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage