Photo Credit: Twitter/@share.market

स्टॉक ब्रोकिंग में उतरी एक और कंपनी, अपस्टॉक्स और जीरोधा से होगा मुकाबला

फोनपे की स्टॉकब्रोकिंग में एंट्री

फोनपे (PhonePe) ने नए प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉकब्रोकिंग बिजनेस में एंट्री की है. कंपनी ने Share.Market ऐप लॉन्च कर दिया है.

Photo Credit: Twitter/@sharemarket

किससे होगा मुकाबला?

लो-कॉस्ट स्टॉकब्रोकिंग बिजनेस में Groww, Upstox और Zerodha जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे फोनपे की सीधी टक्कर होगी.

Photo Credit: official website

F&O और दूसरे सेगमेंट जल्द होंगे शुरू

डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म से निवेशक शेयर, इक्विटी और म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट्स ले सकेंगे. कंपनी, F&O और दूसरे सेगमेंट की जल्द ही शुरुआत करेगी.

Photo Credit: Canva

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के CEO, समीर निगम ने कहा कि हम लगभग 4 साल पहले म्यूचुअल फंड में आए, करीब तीन साल पहले बीमा और फिर मर्चेंट लेंडिंग में आए. अब स्टॉकब्रोकिंग ने फोनपे के फाइनेंशियल सर्विसेज पोर्टफोलियो को पूरा कर दिया है.

Photo Credit: Twitter/@sameernigam

Go To Homepage