Photo Credit: PTI

चिनाब ब्रिज का PM ने किया उद्घाटन, कटरा से श्रीनगर दौड़ी वंदे भारत

'चिनाब ब्रिज' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' (Chenab Bridge) को देश को समर्पित कर दिया है.

Photo Credit: PTI

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा से श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

Photo Credit: PTI

कब शुरू हुआ था कश्मीर रेल मार्ग का काम?

कश्मीर को रेल मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम 1997 में शुरू हुआ था.

Photo Credit: PTI

एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज

चिनाब ब्रिज फ्रांस के एफिल टावर से भी ऊंचा है. एफिल टावर की ऊंचाई 330 मीटर है, जबकि चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है. इसकी लंबाई 1,315 मीटर है और 13 मीटर चौड़ा है.

Photo Credit: PTI

कितने रुपये खर्च हुए?

चिनाब ब्रिज को बनाने में करीब 1486 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी यह पुल आसानी से झेल सकता है.

Photo Credit: PTI

चिनाब ब्रिज में 112 सेंसर

चिनाब ब्रिज में 112 सेंसर लगाए गए हैं, जो हवा की गति, टेंपरचर और कंपन की जानकारी देंगे. इसे बनाने में 30,350 मीट्रिक टन की स्टील का इस्तेमाल किया गया है.

3 घंटे में कटरा से श्रीनगर

चिनाब ब्रिज के शुरू होने से कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा का समय घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा, जो अभी 5-6 घंटे है.

Photo Credit: PTI

Go To Homepage