Photo Credit: X/ONGC_
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने कहा है कि भारत 7.5% की ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी है
Photo Credit: India
सूर्योदय योजना से 1 करोड़ परिवार ऊर्जा के लिए फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता से मुक्त होंगे, इस योजना से 1 करोड़ परिवार ग्रिड को बिजली बेचकर ऊर्जा आत्मनिर्भर बनेंगे.
Photo Credit: PIB
भारत की प्राथमिक ऊर्जा की मांग 2045 तक दोगुनी हो जाएगी, अगले 5-6 साल में $67 बिलियन का निवेश किया जाएगा इसके सात ही PM ने कहा एनर्जी सेक्टर में उम्मीद से ज्यादा निवेश किया गया है
Photo Credit: Coal India
PM ने कहा भारत जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन का एक्सपोर्ट हब बन जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बायो फ्यूल ब्लेंडिंग पर जोर देते हुए कहा भारत में बायो फ्यूल ब्लेंडिंग पहले के 2% से बढ़कर 12% हुआ है, जो 2025 तक 20% होगा, हम ब्लेंड किए गए फ्यूल को 80 रिटेल फ्यूल आउटलेट से बढ़ाकर 9,000 तक पहुंचाएंगे
Photo Credit: Adani Green
इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत 11 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, इसका एक बड़ा हिस्सा एनर्जी डेवलपमेंट में जाएगा