Photo Credit: X/@BJP4india/Canva

PM मोदी ने 'DeepFake' को बताया बड़ा संकट, जानें क्या है विवाद?

'डीपफेक एक बड़ा संकट'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक (Deepfake) एक बड़ा संकट है. ये समाज में असंतोष की आग बहुत तेजी से फैला सकता है.

Photo Credit: PM Modi/twitter handle

'लोगों को शिक्षित करें कि डीपफेक है क्या'

PM मोदी ने मीडिया से कहा कि वो इस बारे में लोगों को शिक्षित करें कि डीपफेक है क्या, कितना बड़ा संकट पैदा कर सकता है और इसके प्रभाव क्या हो सकते हैं, इसको उदाहरण के साथ लोगों को बताया जाए.

Photo Credit: Canva

'मैं गरबा गीत गाते हुए नजर आ रहा था'

PM मोदी ने कहा कि मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा गीत गाते हुए नजर आ रहा था. ऐसे कई और वीडियो ऑनलाइन हैं.

Photo Credit: X/@BJPindia

क्या है डीपफेक?

डीपफेक एडवांस्ड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनाए जाते हैं, जिसमें ओरिजिनल वीडियो के ऑडियो या वीडियो को डिजिटल तरीके से हेर-फेर कर फर्जी कॉन्टेंट बनाया जाता है.

Photo Credit: Canva

रश्मिका डीपफेक का हुईं थी शिकार

सरकार ने अभिनेत्री रश्मिका मंधाना डीपफेक (Deepfake) मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी सोशल मीडिया कंपनियों को एडवाइजरी जारी कर कॉन्टेंट हटाने को कहा था.

Photo Credit: X/@iamRashmika

Go To Homepage