Photo Credit: Company Website
PN गाडगिल ज्वेलर्स (PN Gadgil Jewellers) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग (Listing) हुई है. BSE पर ये 73.75% प्रीमियम के साथ 834 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ.
Photo Credit: Company Website
NSE पर PN गाडगिल ज्वेलर्स 72.92% प्रीमियम के साथ 830 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 480 रुपये था. कंपनी का IPO 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Photo Credit: Company Website
-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 136.85 गुना
-नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 56.09 गुना
-रिटेल निवेशकों का हिस्सा: 16.58 गुना
Photo Credit: Canva
-महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने पर खर्च
-कुछ पैसा कर्जों को चुकाने में किया जाएगा
-बाकी कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने में होगा
Photo Credit: Canva
FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 35.6% बढ़कर 6,110.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 4,507.5 करोड़ रुपये था. ये मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और संभवतः बढ़ी हुई मांग के कारण संभव हुआ.
Photo Credit: Canva