Photo Credit: Canva

अगस्त में वेज 8% तो नॉन-वेज थाली 12% हुई सस्ती

साल-दर-साल 8% की गिरावट

घर में पकाई गई शाकाहारी थाली की औसत लागत में साल-दर-साल 8% की गिरावट आई, जबकि मांसाहारी थाली में साल-दर-साल 12% की कमी देखी गई है. क्रिसिल ने जारी किए अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी.

Photo Credit: Canva

4% की गिरावट

क्रिसिल ने रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत में पिछले महीने जुलाई की तुलना में अगस्त में 4% की गिरावट देखने को मिली. जुलाई में वेज थाली की कीमत 32.6 रुपए थी.

Photo Credit: Canva

12% सस्ती हुई है नॉन-वेज थाली

नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 12% सस्ती हुई है. वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत अगस्त में सालाना आधार पर 12% गिरकर 59.3 रुपए हो गई.

Photo Credit: Canva

ब्रॉयलर्स के दाम में कमी

चिकन के प्राइस में गिरावट के कारण नॉन वेज थाली की कीमत घटी है​​​​​. वहीं, नॉन वेज थाली की कीमत में ये गिरावट ब्रॉयलर्स यानी चिकन के प्राइस में सालाना आधार पर 13% की कमी के चलते आई है.

Photo Credit: Canva

क्यों घटे वेज थाली के दाम?

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, LPG सिलेंडर, टमाटर और मिर्च-जीरा के कीमतों में गिरावट के कारण वेज थाली की कॉस्ट में ये कमी देखने को मिली है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage