Photo Credit: Canva
लंदन स्थित हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS Ranking 2025) ने QS ग्लोबल MBA रैंकिंग 2025 जारी की है.
Photo Credit: Canva
QS रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है. 3 IIM और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद को दुनिया के टॉप 100 की रैंकिंग में शामिल किया गया है.
Photo Credit: Canva
स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले पांच सालों से टॉप पर है और इस बार भी QS रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है.
Photo Credit: Twitter/@Stanford
QS ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2025 में 58 देशों के संस्थानों को शामिल किया गया है.
Photo Credit: Unsplash
QS रैंकिंग दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल MBA और मैनेजमेंट, फाइनेंस,मार्केटिंग , बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चैन मैनेजमेंट में मास्टर्स सहित टॉप बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तय करती है.
Photo Credit: Canva
QS MBA ग्लोबल रैंकिंग 2025 में दुनिया के टॉप 10 MBA कॉलेजों में पांच अमेरिका के हैं. जिसमें से 4 टॉप 5 में शामिल हैं. इनमें स्टैनफोर्ड, पेन (व्हॉर्टन), हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और MIT शामिल हैं.
Photo Credit: Canva
IIM बेंगलुरु पांचवीं बार देश का बेस्ट मैनजमेंट कॉलेज बना है. ये ग्लोबल रैंकिंग में 48वें स्थान पर है. वहीं, IIM अहमदाबाद दूसरे, IIM कोलकाता तीसरे, ISB चौथे और IIM कोझिकोड पाचवें स्थान पर हैं.
Photo Credit: IIMB/Facebook