Photo Credit: Company website

देश में जॉब के लिए माइक्रोसॉफ्ट है पहली पसंद, टॉप 10 में ये कंपनियां शामिल

‘आकर्षक इम्प्लॉयर ब्रांड’

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) देश का सबसे ‘आकर्षक इम्प्लॉयर ब्रांड’ है. कंसल्टेंसी फर्म रैंडस्टैड (Randstad India) के सर्वे में भारतीयों की नौकरी को लेकर रिपोर्ट आई है.

Photo Credit: Company website

सभी मानकों पर माइक्रोसॉफ्ट टॉप पर

रैंडस्टैड सर्वे के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने फाइनेंशियल हेल्थ, गुड रेपुटेशन और कैरियर में प्रगति के अवसरों के मामले में बहुत अच्छा स्कोर किया है.

Photo Credit: Company website

कितने लोगों पर हुआ सर्वे?

रैंडस्टैड सर्वे 2024 में दुनिया भर के लगभग 1,73,000 रेस्पोंडेंट्स और 6,084 कंपनियों को शामिल किया गया, जिनमें से लगभग 3,507 रेस्पोंडेंट्स भारत के थे.

Photo Credit: Canva

TCS और अमेजॉन का हाल?

रैंडस्टैड सर्वे 2024 के मुताबिक, TCS और अमेजॉन दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Photo Credit: Canva

टॉप 10 में ये कंपनियां

10 नौकरी देने वाली सबसे आकर्षक कंपनियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर टाटा पावर, पांचवें पर टाटा मोटर्स, छठे पर सैमसंग, सातवें पर इंफोसिस, आठवें पर लार्सन एंड टुब्रो, नौवें पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और दसवें पर मर्सिडीज बेंज है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage