Photo Credit: S&P global

S&P ग्लोबल का भारत पर भरोसा बढ़ा, आउटलुक 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' किया

'स्टेबल' से 'पॉजिटिव'

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत का आउटलुक 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' कर दिया है. S&P ग्लोबल ने बुधवार को अपने आउटलुक में संशोधन किया है. 

Photo Credit: Canva

पॉजिटिव असर

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि भारत की आर्थिक ग्रोथ मजबूत है, जिसका क्रेडिट मेट्रिक्स पर पॉजिटिव असर है.

Photo Credit: Canva

भारत पर बढ़ा भरोसा

S&P ग्लोबल ने अपने नोट में कहा है कि पॉजिटिव आउटलुक दर्शाता है कि लगातार पॉलिसी में स्थिरता, बेहतर होते आर्थिक रिफॉर्म्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ऊंचा निवेश लंबी अवधि की विकास संभावनाओं को बनाए रखेंगे.

Photo Credit: NDTV

पिछले साल थी 'BBB-' रेटिंग

पिछले साल मई में, S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की ग्रोथ पर स्टेबल आउटलुक के साथ भारत की ओवरऑल रेटिंग को 'BBB-' की थी, 

Photo Credit: NDTV

Go To Homepage