Photo Credit: UPI

UPI लाइट यूजर्स के लिए गुड न्‍यूज, अब नहीं ऐड करना होगा बार-बार बैलेंस

नियमों में बदलाव का ऐलान

Photo Credit: NDTV

'नई सुविधा शुरू की जाएगी'

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया कि UPI लाइट को बढ़ावा देने के लिए इसे ई-मैंडेट (E-Mandate) फ्रेमवर्क के तहत लाने का प्रस्ताव दिया है. इससे ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जाएगी.

Photo Credit: NDTV

ऑटोमैटिक पैसे आ जाएंगे

UPI लाइट वॉलेट में ऑटो-रिप्लेनिशमेंट यानी ऑटोमैटिक पुन:पूर्ति सुविधा की शुरुआत की जाएगी. यानी अगर किसी के पास तय लिमिट से कम बैलेंस हो जाए तो ऐसे में UPI लाइट वॉलेट में ऑटोमैटिक पैसे आ जाएंगे.

Photo Credit: UPI

ऑटो क्रेडिट की सुविधा

RBI का प्रस्‍ताव ऑटो-रिप्लेनिशमेंट सुविधा के जरिए एडिशनल ऑथेंटिकेशन या प्री-डेबिट नोटिफिकेशन की जरूरत को समाप्‍त करने का है. इससे छोटे मूल्य के डिजिटल पेमेंट करने में ग्राहकों को आसानी होगी.

Photo Credit: NDTV

सितंबर 2022 में आया UPI लाइट

UPI लाइट सुविधा की शुरुआत सितंबर 2022 में की गई थी. UPI पेमेंट प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए इसे लॉन्च किया गया था. पेटीएम समेत कई UPI प्लेटफॉर्म पर ये सुविधा दी जा रही है. 

Photo Credit: UPI

Go To Homepage