Photo Credit: NDTV Profit
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जारी अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. RBI गवर्नर ने कहा, FY25 में CPI महंगाई 4.5% रहने का अनुमान है.
Photo Credit: NDTV
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी के फैसलों का ऐलान करते हुए बताया कि अबतक UPI के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है.
Photo Credit: X/NPCI
RBI गवर्नर ने गोल्ड लोन और होम लोन पर टॉप-अप लोन देने वाले बैंक और NBFCs पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, कुछ बैंक-NBFCs लोन और कोलैटरल वैल्यू के मामले में रेगुलेटरी नियमों को फॉलो नहीं कर रहे हैं
Photo Credit: NDTV/Canva
RBI के मुताबिक, देश के 42.4 करोड़ लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. यूजर बेस के और विस्तार की संभावना है. UPI में ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है.
Photo Credit: UPI
अपनी पॉलिसी में रिजर्व बैंक गवर्नर ने फूड महंगाई दर पर चिंता जताई है, जिसकी वजह से हेडलाइन महंगाई दर बढ़ी है.
Photo Credit: Canva