Photo Credit: NDTV

बल्‍क डिपॉजिट बढ़ाने का प्रस्‍ताव, एकमुश्‍त जमा कर सकेंगे ₹3 करोड़

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

3 दिन तक चली मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग के बाद रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है. 

Photo Credit: Instagram/RBI

बदलाव का प्रस्ताव

RBI ने बल्क डिपॉजिट की लिमिट में बदलाव का प्रस्ताव रखा है. इसके मुताबिक, 3 करोड़ से ऊपर के डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट मानने का प्रस्ताव है. यानी बल्‍क डिपॉजिट की लिमिट बढ़ा दी जाएगी.

Photo Credit: Canva

क्या होता है बल्‍क डिपॉजिट?

बल्‍क डिपॉजिट का मतलब बैंकों में एक बार में जमा की जाने वाली राशि से होता है. बल्‍क डिपॉजिट की लिमिट वो मानक होती है, जिस सीमा से ज्‍यादा राशि एक बार में जमा नहीं की जा सकती.

Photo Credit: Canva

कितनी होगी बल्‍क डिपॉजिट लिमिट?

पहले बल्‍क डिपॉजिट लिमिट 2 करोड़ रुपये तक थी. अब RBI के प्रस्‍ताव के बाद वित्त मंत्रालय का अप्रूवल मिलते ही ये लिमिट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दी जाएगी.

Photo Credit: NDTV

2019 में बढ़ाई गई थी लिमिट

वर्ष 2019 में बल्‍क डिपॉजिट की लिमिट बढ़ाई गई थी. बैंकों में एकमुश्‍त जमा की जाने वाली राशि की लिमिट 1 करोड़ रुपये थी. फरवरी 2019 में ये लिमिट बढ़ा कर 2 करोड़ रुपये कर दी गई थी.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage