Photo Credit: thewadhwagroup
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) से जुड़ी फर्म Kinnteisto LLP ने वाधवा ग्रुप से मुंबई में लगभग 600 करोड़ रुपये का ऑफिस स्पेस खरीदा है.
Photo Credit: Canva
वाधवा ग्रुप ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में द कैपिटल बिल्डिंग में 14वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल के ऑफिस स्पेस को बेच दिया है.
Photo Credit: thewadhwagroup
द कैपिटल बिल्डिंग में 14वीं मंजिल की कीमत 124 करोड़ रुपये , 18वीं मंजिल की कीमत 145 करोड़ रुपये और 19वीं मंजिल के ऑफिस स्पेस की कीमत 332 करोड़ रुपये थी, जिसे रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी कंपनी ने खरीदा है.
Photo Credit: X/@JhunJhunwalaR
रेखा झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं. वो दिवंगत दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं.
Photo Credit: X/@JhunJhunwalaR
रेखा से जुड़ी कंपनी Kinnteisto LLP ने अक्टूबर में मुंबई के अंधेरी में बूमरैंग बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर कनकिया स्पेस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड से 68,195 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस लगभग 138 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Photo Credit: thewadhwagroup