Photo Credit: Canva/RIL website

₹20 लाख करोड़ M-Cap वाली देश की पहली कंपनी बनी RIL

RIL का मार्केट कैप ₹20 लाख करोड़ के पार

करीब 5 साल में कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये हुआ है.

Photo Credit: Company Website

इंट्राडे में उछला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

मंगलवार को इंट्राडे में रिलायंस का शेयर 1.83% उछला और 2,958.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया. इस स्तर पर कंपनी का मार्केट कैप 20,01,432.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Photo Credit: Freepik

रिलांयस के मार्केट कैप का सफर

अगस्त 2005 में पहली बार मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंचा था. जुलाई 2017 में ये बढ़कर ₹5 लाख करोड़ हो गया. लेकिन ₹5 लाख करोड़ से ₹10 लाख करोड़ तक पहुंचने में इसको सिर्फ 2 साल का वक्त लगा. लेकिन ₹10 लाख करोड़ से ₹20 लाख करोड़ का मार्केट कैप होने में 5 साल लगे.

Photo Credit: Company Website

क्या है एनालिस्ट की राय

कंपनी की ट्रैक करने वाले 35 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 2 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 0.3% अपसाइड का है.

Photo Credit: Company Website

कैसे रहे दिसंबर तिमाही नतीजे?

दिसंबर तिमाही में मुनाफा ₹17,394 करोड़ से घटकर ₹17,265 करोड़ हो गया था, जबकि आय ₹2.31 लाख करोड़ से घटकर ₹2.25 लाख करोड़, हालांकि मार्जिन 17.66% से बढ़कर 18.06% हो गया था. कंपनी का शेयर 0.74% चढ़कर 2,926.20 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Reliance

Go To Homepage