Photo Credit: Linkedin

आखिर क्यों विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी की सैलरी हुई आधी

आधी हुई रिशद प्रेमजी की सैलरी 

दिग्गज IT कंपनी विप्रो (Wipro) के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) रिशद प्रेमजी की सैलरी वित्त वर्ष 2023 के लिए आधी हो गई है. रिशद, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी के बेटे हैं.

Photo Credit: Wikipedia

2022 में सैलरी 18.1 लाख डॉलर थी

US सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (US SEC) की फाइलिंग के मुताबिक, रिशद प्रेमजी ने इस वर्ष कुल कंपनसेशन में 9.5 लाख डॉलर कमाए हैं. विप्रो बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18.1 लाख डॉलर थी.

Photo Credit: Canva

पहले भी कर चुके हैं कटौती

कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी की सैलरी में ये बड़ी कटौती देखी गई है. तब उनकी सैलरी में करीब 31% कटौती सामने आई थी. 

Photo Credit: BQPrime

रिशद ने 2007 में विप्रो जॉइन की

विप्रो लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रिशद प्रेमजी का 5 वर्ष का कार्यकाल 30 जुलाई 2024 को समाप्त होगा. रिशद ने 2007 में विप्रो जॉइन की थी और जुलाई 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे.

Photo Credit: BQPrime

IT इंडस्ट्री के लिए निराशाजनक है ये साल

IT इंडस्ट्री के लिए चालू वित्त वर्ष निराशाजनक दिख रहा है और विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली छमाही में देश की 245 बिलियन डॉलर वाली IT इंडस्ट्री की अर्निंग्स काफी खराब रहेंगी. माना जा रहा है कि रिशद के सैलरी घटाने के पीछे ये एक वजह हो सकती है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage