Photo Credit: X/Cold Play
ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके इस बैंड की दीवानगी पूरी दुनिया में है. ये बैंड अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स' वर्ल्ड टूर के लिए अगले साल इंडिया आने वाला है. 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को इस बैंड की परफॉर्मेंस मुंबई में होनी है.
Photo Credit: X/Cold Play
बैंड ने पहले 18 और 19 जनवरी 2025 को परफॉर्म करने का ऐलान किया था. लेकिन भारत में अभूतपूर्व डिमांड को देखते हुए अब बैंड ने 21 जनवरी 2025 की एक नई तारीख भी ऐड की है.
Photo Credit: X/Cold Play
कोल्डप्ले के कंसर्ट के लिए बुकिंग, बुक माय शो पर हो रही है. कंसर्ट के लिए बुकिंग रविवार दोपह 12 बजे और 2 बजे लाइव हुई. चंद मिनटों में ही इस इवेंट की सारी टिकटें बुक हो गईं.
Photo Credit: Bookmyshow
इस कंसर्ट को देखने के लिए जो टिकट रखी गई है उसमें 10 तरह की कैटेगरी बनाई गई है. स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से न्यूनतम टिकट 2,500 रुपये की है तो वहीं अधिकतम टिकट 35,000 रुपये की रखी गई है.
Photo Credit: Bookmyshow