Photo Credit: royalenfield

Royal Enfield Guerrilla 450 भारत में लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

कीमत

रॉयल एनफील्ड ने नई गुरिल्ला 450 की कीमत 2.39 लाख रुपये से 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है.

Photo Credit: royalenfield

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

इसके तीन वेरिएंट होंगे- फ्लैश, डैश और एनालॉग. कलर ऑप्शन की बात करें तो ब्रावा ब्लू , येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया बैक जैसे रंगों में इसे पेश किया जाएगा.

Photo Credit: royalenfield

बुकिंग डेट और कंपटीटर

बाइक की बुकिंग आज, मतलब 17 जुलाई से शुरू होगी और डिलीवरी अगस्त 2024 में चालू होगी. इसका मुकाबला Triumph Speed 400, हीरो मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन एक्स 440 और KTM 390 ड्यूक से होगा.

Photo Credit: royalenfield

फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसे गूगल मैप्स (Google Maps) से जोड़ा गया है. साथ ही USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ LED लाइटिंग भी है.

Photo Credit: royalenfield

इंजन & स्पेसिफिकेशंस

गुरिल्ला 450 में 452cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8000 rpm पर 39.47 bhp और 5,500 rpm पर 40 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है.

Photo Credit: royalenfield

एलॉय व्हील और क्लियरेंस

बाइक के दोनों पहियों में एलॉय व्हील; फ्रंट में 120/70-17 यूनिट और रियर में 160/60-17 यूनिट मिलते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm और सीट की ऊंचाई 780 mm है.

Photo Credit: royalenfield

Go To Homepage