Photo Credit: royalenfield
रॉयल एनफील्ड ने नई गुरिल्ला 450 की कीमत 2.39 लाख रुपये से 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है.
Photo Credit: royalenfield
इसके तीन वेरिएंट होंगे- फ्लैश, डैश और एनालॉग. कलर ऑप्शन की बात करें तो ब्रावा ब्लू , येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया बैक जैसे रंगों में इसे पेश किया जाएगा.
Photo Credit: royalenfield
बाइक की बुकिंग आज, मतलब 17 जुलाई से शुरू होगी और डिलीवरी अगस्त 2024 में चालू होगी. इसका मुकाबला Triumph Speed 400, हीरो मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन एक्स 440 और KTM 390 ड्यूक से होगा.
Photo Credit: royalenfield
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसे गूगल मैप्स (Google Maps) से जोड़ा गया है. साथ ही USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ LED लाइटिंग भी है.
Photo Credit: royalenfield
गुरिल्ला 450 में 452cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8000 rpm पर 39.47 bhp और 5,500 rpm पर 40 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है.
Photo Credit: royalenfield
बाइक के दोनों पहियों में एलॉय व्हील; फ्रंट में 120/70-17 यूनिट और रियर में 160/60-17 यूनिट मिलते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm और सीट की ऊंचाई 780 mm है.
Photo Credit: royalenfield