Photo Credit: royalenfield.com

हिमालयन 452 और इलेक्ट्रिक लॉन्च, जानें क्या है खास

हिमालयन 452 और हिमालयन इलेक्ट्रिक लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 452 और हिमालयन इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन एडवेंचर बाइक का पहला इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया है.

Photo Credit: royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से हटा पर्दा

रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 से पर्दा हटा दिया है. ये मोटरसाइकिल हिमालयन 411 की जगह लेगी जो 2016 से बिक रही है.

Photo Credit: royalenfield.com

फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 452 CC का मजबूत इंजन है. ये इंजन 8000 rpm पर 40 BHP का पावर और 5500 rpm पर 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा.

Photo Credit: royalenfield.com

कब से मिलेगी नई हिमालयन?

रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 भारत में 24 नवंबर से उपलब्ध होगी.

Photo Credit: royalenfield.com

5000 रुपये में बुकिंग

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 452 की कीमतों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन आप इसकी बुकिंग 5000 रुपये में करा सकते हैं.

Photo Credit: royalenfield.com

Go To Homepage