2 पर 36 जीरो! गूगल पर लगा इतना जुर्माना, दुनिया में जितना पैसा ही नहीं

गूगल पर मोटा जुर्माना

रूस ने एक सरकारी मीडिया आउटलेट्स के अकाउंट्स बहाल नहीं करने के चलते गूगल पर इतना बड़ा जुर्माना ठोंक दिया है, जितना पैसा गूगल के पास तो नहीं ही है, दुनिया में ही उतने पैसे नहीं हैं.

क्‍यों लगाया गया जुर्माना?

ये अकाउंट्स, क्रेमलिन समर्थक हैं, जिनके अकाउंट्स बहाल करने से गूगल पिछले कई वर्षों से इनकार करता आ रहा है. ऐसे में रूस ने गूगल पर करीब 2 अनडिसिलियन रूबल्‍स का जुर्माना लगा दिया है.

दुनिया में इतने पैसे ही नहीं

17 रूसी TV चैनलों के अकाउंट्स बहाल नहीं करने के लिए रूस ने गूगल पर जो जुर्माना लगाया है, वो 2.5 डिसिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है. यानी दुनियाभर के देशों की GDP से भी ज्यादा है.

2 पर 36 जीरो!

मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन की तरह अनडिसिलियन (Undecillion) भी एक संख्या होती है. जुर्माने के अमाउंट (2 Undecillion Rubles) को अंकों में लिखेंगे तो 2 के बाद 36 जीरो लगाने होंगे.

क्‍या गूगल उठाएगी बड़ा कदम?

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट का 2023 का रेवेन्यू करीब 307 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,78,800 करोड़ रुपये रहा था. लेकिन जुर्माना तो इससे कई गुना ज्‍यादा है. कंपनी क्‍या कदम उठाएगी, ये जानकारी नहीं सामने आई है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage