Photo Credit: Company Website

सैमसंग गैलेक्सी ने Z Fold 6 और Flip 6 लॉन्च किया, जानिए कीमत और फीचर्स

Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 लॉन्च हुए

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 लॉन्च हो गया है. सैमसंग ने अपने लेटेस्ट जेन TWS ईयरबड्स और Galaxy Watches को भी लॉन्च किया.

Photo Credit: Company Website

कीमत?

-Z Fold 6- 1,64,999 रुपये

-Z Flip 6- 1,04,999 रुपये

Photo Credit: Company Website

Gemini AI चैटबॉट सपोर्ट

सैमसंग के मुताबिक दोनों फोल्डेबल्स Galaxy AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्कल टू सर्च फीचर और Gemini AI चैटबॉट को सपोर्ट करते हैं.

Photo Credit: Company Website

कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy Z Fold 6 - नेवी पिंक और सिल्वर शैडो

Samsung Galaxy Z Flip 6 -ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येलो

Photo Credit: Company Website

एक्सक्लूसिव पीच कलर में भी बेचा जाएगा Flip 6

Samsung के ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कस्टम Galaxy Z Fold 6 कलर ऑप्शन का एक्सेस भी मिलेगा, जबकि Samsung Galaxy Z Flip 6 को ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पीच कलर में भी बेचा जाएगा.

Photo Credit: Company Website

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन्स

-डुअल-सिम कनेक्टिविटी

-12GB RAM | 512GB स्टोरेज

-स्नैपड्रगन चिपसेट

-कवर स्क्रीन 3.4 इंच (720x748 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन

-6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल)

-डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले

-रिफ्रेश रेट 1Hz -120Hz

Photo Credit: Company Website

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन्स

-एंड्राइड 14 सैमसंग One UI 6.1.1

-12 जीबी RAM

-6.3 इंच HD+ (968x2,376 पिक्सल)

-डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले

-4,400mAh बैटरी | वायर्ड चार्जर 25W

Photo Credit: Company Website

24 जुलाई से उपलब्ध होंगे फोन

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 दोनों के लिए प्री-ऑर्डर ओपन हैं और कंपनी के मुताबिक हैंडसेट 24 जुलाई से उपलब्ध होंगे.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage