Photo Credit: NDTV Profit
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट एडवाइजर या रिसर्च ऐनालिस्ट बनने का रास्ता आसान हो सकता है. SEBI ने इनके रजिस्ट्रेशन के नियमों में ढील देने का प्रस्ताव रखा है.
Photo Credit: NDTV Profit
कंसल्टेशन पेपर के मुताबिक न्यूनतम क्वालिफिकेशन को पोस्ट ग्रेजुएट से ग्रेजुएट डिग्री कर दिया गया है, साथ ही अनुभव की शर्त को भी खत्म करने का प्रस्ताव दिया गया है.
Photo Credit: NDTV Profit
अभी जो नियम हैं उसके मुताबिक IA, RA को रजिस्ट्रेशन के समय NISM से सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है, उन्हें ऐसे सर्टिफिकेट की वैलिडिटी खत्म होने से पहले समान बेस सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है.
Photo Credit: NDTV Profit
इसके अलावा, मार्केट रेगुलेटर ने IA, RA की ओर से न्यूनतम नेटवर्थ को बनाए रखने की शर्त को भी खत्म कर दिया है.
-150 ग्राहकों तक के लिए- 1 लाख रुपये
-150 से 300 ग्राहकों के लिए- 2 लाख रुपये
-300 से 1,000 ग्राहकों के लिए- 5 लाख रुपये
-1,000 से ज्यादा ग्राहक- 10 लाख रुपये
Photo Credit: NDTV Profit
SEBI के मुताबिक मार्केट में जिस तरह की ग्रोथ हुई है और टेक्नोलॉजी बढ़ने से बाजार में घरेलू निवेशकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. उस हिसाब से रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और रिसर्च एनालिस्ट्स की संख्या कम है.
Photo Credit: Canva