सेंसेक्स 0.12% या 98 अंक चढ़कर 82,989 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.11% या 27 अंक चढ़कर 25,384 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
मीडिया 1.15% में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी बैंक 0.41% चढ़ा
निफ्टी ऑटो में 0.4% की तेजी, FMCG 0.73% गिरा.
NTPC (+2.55%)
JSW स्टील (+1.71%)
हिंडाल्को (+1.67%)
Photo Credit: Envato
बजाज फाइनेंस (-3.38)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (-2.16)
बजाज फिन्सर्व (-2.02)
Photo Credit: Reuters