Photo Credit: NDTV Profit

SIAM Data:स्कूटर-बाइक सेल ने पकड़ी रफ्तार, कार की बिक्री में गिरावट

2-व्हीलर्स की बिक्री 14.2% बढ़ी

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2-व्हीलर्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़कर 21,64,276 यूनिट (YoY) रही है. 

Photo Credit: Canva

3-व्हीलर्स में सुस्ती

SIAM के मुताबिक अक्टूबर में 3-व्हीलर्स की बिक्री अक्टूबर के महीने में सुस्त रही है, पिछले साल अक्टूबर 2023 में 77,344 यूनिट (YoY) बेची गई थी, जबकि इस अक्टूबर में ये बिक्री 76,770 यूनिट रही है.

Photo Credit: Canva

कारों की बिक्री में 17% की गिरावट

अक्टूबर में कारों की बिक्री में 17% की गिरावट देखने को मिली है. इस साल अक्टूबर में 1,07,520 कारें बेची गईं,जबकि अक्टूबर 2023 में 1,30,046 कारें बेची गईं थीं

Photo Credit: Canva

पैसेंजर व्हीकल मे 1% की ग्रोथ

अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल ने अबतक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं, जो कि 3,93,238 यूनिट है. ये करीब 1% (YoY) की ग्रोथ है.

सितंबर में क्या थे आंकड़े?

- सितंबर में 2-व्हीलर की बिक्री 20,25,993 यूनिट रही थी

- सितंबर में 3-व्हीलर की बिक्री 76,770 यूनिट रही थी

Photo Credit: Canva

Go To Homepage