Photo Credit: Canva
सिंगापुर (Singapore) का रियल एस्टेट मार्केट (Real Estate Market) अब एक ऐसा मार्केट बन गया है जहां मकानमालिकों की मौज है. किरायेदारों को अपार्टमेंट के किराए में 70% की बढ़ोतरी और अंतिम समय में कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने का सामना करना पड़ रहा है.
सिंगापुर में अपार्टमेंट का बढ़ता किराया एक भावनात्मक मुद्दा और एक सामाजिक समस्या बनता जा रहा है.
Photo Credit: Canva
सिंगापुर में कम टैक्स रेट, सुरक्षा और स्टेबिलिटी ने लंबे समय से धनी व्यक्तियों को आकर्षित किया है. हाल के वर्षों में, खास तौर पर चीन से आए अमीर लोगों को ये पसंद आता है.
Photo Credit: Canva
सेंट्रल सिंगापुर में, 3,000 डॉलर प्रति माह (सिंगापुर करेंसी) यानी करीब 1.85 लाख रुपये में भी किराये के घर नहीं मिल पा रहे.
Photo Credit: Canva
मई-जून 2021 तक, सिंगापुर के कई हिस्सों में अपार्टमेंट किराए पर लेना आसान था, लेकिन अब ये मुश्किल हो चला है.
Photo Credit: Canva