Photo Credit: X@ISRO
ISRO ने मिशन गगनयान के टेस्ट फ्लाइट की सफल लॉन्चिंग कर इतिहास रच दिया है. शनिवार सुबह श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने के बाद इसने बंगाल की खाड़ी में लैंडिंग की. यह एक टेस्ट ट्रायल था.
Photo Credit: X@ISRO
मिशन गगनयान इंसानों को अंतरिक्ष मिशन पर भेजने की क्षमता परखने का मिशन है. इसके तहत 3 लोगों की टीम को 3 दिवसीय मिशन पर स्पेस में भेजने और समंदर में लैंडिंग करा के उन्हें सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाना है.
Photo Credit: X@ISRO
मिशन का मकसद स्पेस में मानव उड़ान के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी विकसित करना है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में मानव उड़ान के क्षेत्र में भारत की क्षमता दुनिया को दिखानी है.
Photo Credit: X@ISRO
गगनयान मिशन 2022 में ही लॉन्च होना था, लेकिन कोरोना और मिशन की जटिलताओं के चलते देरी हुई. मिशन सफल होने पर अमेरिका, चीन और सोवियत संघ के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
Photo Credit: X@DDNews