Photo Credit: Canva

टॉप शहरों में 25% से 64% तक बढ़ी घरों की कीमतें, किस नंबर पर है आपका शहर?

कीमतें 25%-64% तक बढ़ी

Anarock की हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि बीते साढ़े पांच साल में बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें 25% से 64% तक बढ़ी हैं.

Photo Credit: Canva

एनारॉक रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक देश के 7 बड़े शहरों में सामूहिक तौर पर बीते साढ़े पांच साल (2019 से 2024 का पहला हाफ) में प्रॉपर्टी की कीमतों में 44% का उछाल आया है.

Photo Credit: Canva

हैदराबाद में सबसे ज्यादा तेजी आई

एनारॉक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा तेजी हैदराबाद में आई है, जहां इस अवधि में कीमतें 64% तक बढ़ी हैं. दूसरी तरफ बेंगलुरु में 57%, दिल्ली-NCR और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में प्रॉपर्टी प्राइस 48% तक बढ़े हैं.

Photo Credit: Canva

कोलकाता में सबसे कम ग्रोथ

एनारॉक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम ग्रोथ कोलकाता में रही, जहां प्रॉपर्टी की कीमतें साढ़े पांच साल में सिर्फ 25% बढ़ीं.

Photo Credit: Canva

माइक्रो मार्केट में 90% तक उछाल

एनारॉक रिपोर्ट में बेंगलुरु के बगलुरु, व्हाइटफील्ड, सरजापुर रोड के अलावा दिल्ली-NCR के द्वारका एक्सप्रेसवे, न्यू गुरुग्राम जैसे इलाकों में हुई प्राइस ग्रोथ का भी अलग से उल्लेख है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage