Paris Olympic: कौन हैं स्वप्निल कुसाले जिन्होंने शूटिंग में रचा इतिहास?

स्वप्निल ने रचा इतिहास

पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है.

12 साल के इंतजार, ओलंपिक डेब्यू

स्वप्निल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव से आते हैं और साल 2012 से ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब 12 साल के इंतजार के बाद उन्होंने अपना ओलंपिक डेब्यू किया है.

कंबलवाडी गांव

स्वप्निल, कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव से आते हैं, उनके पिता और भाई दोनों शिक्षक हैं और उनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं.

सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर

स्वप्निल कुसाले साल 2015 से सेंट्रल रेलवे में काम कर रहे हैं. जैसे MS धोनी अपने जीवन में टिकट कलेक्टर हुआ करते थे, वैसे ही स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं.

Go To Homepage