Photo Credit: Company Website

TrueCaller में मिलेगा नया फीचर, AI करेगा कॉल कॉर्डिंग, जानिए पूरी डिटेल

कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च

स्वीडिश कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऑपरेटेड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को भारत के लिए लॉन्च किया है.

Photo Credit: Company Website

मिलेगी कॉल डिटेल

इस फीचर में न सिर्फ कॉल रिकॉर्डिंग हो सकेगी, साथ ही कॉल का ट्रांसक्रिप्शन और कॉल की डिटेल भी मिलेगी.

Photo Credit: Company Website

एंड्रॉइड और iOS में करेगा काम

ये फीचर पेड होगा, जिसका इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को पैसे देने होंगे. कंपनी के मुताबिक ये फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस में काम करेगा.

Photo Credit: Company Website

कितना देना होगा चार्ज?

ट्रूकॉलर के मुताबिक AI से ऑपरेटेड कॉल रिकॉर्डिंग ब्रांड के प्रीमियम प्लान के एक हिस्से के रूप में उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स को 75 रुपये प्रति माह या 529 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होगा.

Photo Credit: Company Website

कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन

यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप से इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage