Photo Credit: Pexels

मुंबई में बंद होगा IKEA का ये स्टोर, क्या है इसके पीछे की वजह?

बंद होगा IKEA स्टोर

फर्नीचर सेक्टर की रिटेल कंपनी आइकिया इंडिया इस साल के मध्य तक मुंबई के R-सिटी मॉल में दो साल पहले खोला गया अपना स्टोर बंद कर देगी.

Photo Credit: X/IKEA

क्यों बंद करना पड़ रहा स्टोर?

घाटकोपर में आर-सिटी मॉल में ये स्टोर 72,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसे जून 2022 में खोला गया था. कंपनी का कहना है कि अहम ग्राहकों को एक पूर्ण अनुभव नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि यहां लेआउट, डिजाइन और लोकेशन की दिक्कत है.

Photo Credit: X/IKEA

क्या है कंपनी का प्लान?

IKEA ने कहा कि बंद करने के फैसले से मुंबई ऑपरेशन को (आइकिया वर्ली, आइकिया नवी मुंबई और ऑनलाइन) मजबूत करने और भविष्य के डेवलपमेंट के नए अवसरों की खोज करने का अवसर मिलेगा.

Photo Credit: X/IKEA

भारत में कहां-कहां हैं IKEA स्टोर?

आइकिया इंडिया ने अगस्त 2018 में हैदराबाद में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला, इसके बाद मुंबई, हैदराबाद और पुणे में ऑनलाइन स्टोर खोले हैं.

Photo Credit: X/IKEA

Go To Homepage