Photo Credit: Swiggy
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 'स्विगी सील' नाम की एक नई सर्विस शुरू की है.
Photo Credit: Canva/Swiggy
स्विगी का दावा है कि ये पहल रेस्टोरेंट पार्टनर्स को साफ और अच्छी तरह से पका हुआ खाना अच्छी क्वालिटी वाली पैकेजिंग में डिलीवर करने के लिए मदद करेगी.
Photo Credit: Swiggy
स्विगी अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ कंटेमिनेशन प्रिवेंशन, कूकिंग और पैकेजिंग क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए फीडबैक शेयर करेगा, जो कि डिटेल्ड और वेरिफाइड कस्टमर्स के रिव्यू पर आधारित होगा.
Photo Credit: Swiggy
ये बैज डीटेल्ड और वेरिफाइड कस्टमर्स के रिव्यू को लेने के बाद दिया जाएगा. ऐसा करने से कस्टमर्स को अच्छी क्वालिटी का फूड डिलीवर होगा.
Photo Credit: Canva
स्विगी ने पुणे में स्विगी सील बैज पेश किया है और इसे जल्द ही अन्य शहरों में भी लागू करेगा. 'स्विगी सील' का उद्देश्य भारत के 650 शहरों में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों को बढ़ावा देना है.
Photo Credit: NDTV