टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपये के पार

टाटा इस लैंडमार्क को छूने वाला पहला समूह

टाटा समूह का मार्केट कैप इंट्रा-डे में 30.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर को छू गया. बाजार बंद होने तक मार्केट कैप 30.38 लाख करोड़ रुपये रहा.

किस कंपनी का कितना मार्केट कैप

TCS 15.13 लाख करोड़ रुपये के साथ समूह में सबसे बड़ा है. ग्रुप के कुल मार्केट कैप का आधा अकेले इसका है. इसके बाद टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स का नंबर आता है.

TCS का शेयर लाइफटाइम हाई पर

मंगलवार को ये लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया, NSE पर 4.09% बढ़कर 4,136 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

क्या है टाइटन और टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 

टाइटन का मार्केट कैप जहा 3 लाख करोड़ रुपये को पार हो गया वही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3 लाख 12 हजार करोड़ के पार चला गया है.

TCS चढ़ा वही टाटा टेक गिरा

Photo Credit: Company website

इस साल अब तक TCS के शेयरों में 9.5% से अधिक की तेजी आई है, जबकि टाटा टेक के शेयरों में 4.23% की गिरावट आई है

Photo Credit: Tata Power X Account

Go To Homepage