Photo Credit: Canva
Tata Group के पास बेंगलुरु में Apple iPhones को असेंबल करने के अधिकार आ सकते हैं. टाटा, विस्ट्रॉन की फैक्ट्री का अधिग्रहण करने के करीब है.
Photo Credit: Canva
अगर टाटा-विस्ट्रॉन की डील फाइनल हो जाती है, तो टाटा iPhone असेंबल करने वाली देश की पहली कंपनी होगी.
Photo Credit: Canva
विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन की दक्षिण कर्नाटक में स्थित फैक्ट्री का वैल्यूएशन 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.
Photo Credit: Canva
एक साल से टाटा-विस्ट्रॉन के समझौते पर बातचीत चल रही थी. इस फैक्ट्री में 10,000 लोग काम करते हैं, यहां लेटेस्ट iPhone 14 भी असेंबल होता है.
Photo Credit: Canva
30 जून को खत्म हुई तिमाही में विस्ट्रॉन ने भारत से करीब 500 मिलियन डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए थे.
Photo Credit: Canva