Photo Credit: Canva

टाटा ग्रुप बना सकता है 'मेड इन इंडिया' iPhone, चीन को बड़े झटके की तैयारी

बेंगलुरु में असेंबली 

Tata Group के पास बेंगलुरु में Apple iPhones को असेंबल करने के अधिकार आ सकते हैं. टाटा, विस्ट्रॉन की फैक्ट्री का अधिग्रहण करने के करीब है.

Photo Credit: Canva

देश की पहली iPhone मेकर

अगर टाटा-विस्ट्रॉन की डील फाइनल हो जाती है, तो टाटा iPhone असेंबल करने वाली देश की पहली कंपनी होगी.

Photo Credit: Canva

600 मिलियन डॉलर का वैल्यूएशन

विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन की दक्षिण कर्नाटक में स्थित फैक्ट्री का वैल्यूएशन 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.

Photo Credit: Canva

एक साल से समझौते पर बातचीत

एक साल से टाटा-विस्ट्रॉन के समझौते पर बातचीत चल रही थी. इस फैक्ट्री में 10,000 लोग काम करते हैं, यहां लेटेस्ट iPhone 14 भी असेंबल होता है.

Photo Credit: Canva

दनादन एक्सपोर्ट

30 जून को खत्म हुई तिमाही में विस्ट्रॉन ने भारत से करीब 500 मिलियन डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए थे.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage