Photo Credit: aaple/Tata Group

टाटा ग्रुप ने भारत में लगाएगा Apple का नया असेंबली प्लांट, क्या है प्लान?

प्लांट लगाने की योजना

टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत में iPhone का सबसे बड़ा असेंबली प्लांट लगाने की योजना बना रहा है.

Photo Credit: Canva

कहां लग सकता है प्लांट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप तमिलनाडु में होसुर (Hosur) में फैक्ट्री लगाना चाहता है. होसुर बेंगलुरु से महज 40 किलोमीटर है.

Photo Credit: Canva

कितने कर्मचारी करेंगे काम?

iPhone के लिए नए प्लांट में 2 साल के अंदर 20 असेंबली लाइन्स बना ली जाएंगी और करीब 50,000 कर्मचारी काम करेंगे.

Photo Credit: Apple/website

कब शुरू होगा प्लांट?

iPhone का नया असेंबली प्लांट के 12 से 18 महीने में चालू होने की उम्मीद है. हालांकि, एप्पल के स्पोक्सपर्सन ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Photo Credit: Apple.com

चीन पर निर्भरता कम कर रहा है एप्पल

भारत में प्लांट लगने से प्रोडक्शन बढ़ाने की एप्पल की उम्मीदों को बल मिलेगा. एप्पल चीन में अपने प्रोडक्शन को कम करना चाहता है.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage