Photo Credit: ev.tatamotors.com

5 कारों पर 1 EV बेचने का सपना पूरा कर पाएगी टाटा मोटर्स! क्या है प्लान ?

लॉन्च होंगी EV गाड़ियां

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आने वाले वर्षों में कई EV गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना बनाई है.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

ओवरआल मार्केट शेयर 13.9%

टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल्स और EVs गाड़ियों का ओवरआल मार्केट शेयर 13.9% तक पहुंच गया है.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

कितनी हुई EV गाड़ियों की बिक्री?

टाटा मोटर्स ने FY20 के बाद से अबतक अलग-अलग सेगमेंट्स में 1.8 लाख EVs बेंच दी.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

सबसे सफल मॉडल Tata Nexon.ev

Tata Nexon.ev सबसे सफल मॉडल रहा है. टाटा मोटर्स की बिकी गाड़ियों में 44% Tata Nexon.ev हिस्सेदारी है. पिछले वित्त वर्ष के अंत में 80,000 वाहनों की बिक्री हो चुकी थी.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

फ्यूचर गाइडेंस

टाटा मोटर्स को अगले वित्त वर्ष तक 10 EV मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है. कंपनी इस साल में हैरियर और Curvv EV लॉन्च करने जा रही है.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

50 शहरों में विस्तार करने पर विचार

टाटा मोटर्स चरणबद्ध तरीके से EV-एक्सक्लूसिव चैनल के साथ 50 शहरों में विस्तार करने पर भी विचार कर रहा है.

Photo Credit: ev.tatamotors.com

Go To Homepage