Photo Credit: Company website

टाटा मोटर्स के बस, ट्रक होंगे महंगे, ये कंपनियां भी बढ़ा रही हैं कीमतें?

महंगे होंगे वाहन

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कमर्शियल वाहनों यानी बस और ट्रक की कीमत 1 जनवरी से 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया है.

Photo Credit: Company website

क्यों हुई बढ़ोतरी?

कंपनी ने कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लागत बढ़ने की वजह से लिया गया है.

Photo Credit: Unsplash

कमर्शियल वाहन

टाटा मोटर्स ने बताया कि ये बढ़ोतरी बस, ट्रक सहित सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी.

Photo Credit: Company website

ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम

मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है.

Photo Credit: Maruti

मारुति सुजुकी ने क्यों बढ़ाया दाम?

महंगाई और कमोडिटी प्राइस में इजाफे को देखते हुए कंपनी को ये फैसला करना पड़ा है. कंपनी के ऊपर बढ़ती लागत का दबाव है.

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage