Photo Credit: YT/TATAev
टाटा मोटर्स ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया गया है.
Photo Credit: YT/TATAev
SUV में बैटरी को दो ऑप्शन के साथ लाया गया है. इसमें 65 और 75 kWh कैपिसिटी की बैटरी के ऑप्शन को दिया गया है. जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.
Photo Credit: YT/TATAev
Tata Harrier EV को 120 kW फास्ट चार्ज से 20 से 80% चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है. 15 मिनट के फास्ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
Photo Credit: YT/TATAev
Tata Harrier EV ड्यूल मोटर से लैस है। जिससे 238 PS की पावर और 504 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में 6.3 सेकेंड में 0-100 Km की स्पीड हासिल की जा सकती है.
Photo Credit: YT/TATAev
Tata Harrier EV में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन टेंपरेचर मोड्स, एंबिएंट लाइट्स, ऑटो पार्क सिस्टम जैसे 22 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Photo Credit: YT/TATAev
इस SUV को चार रंगों के ऑप्शन में ऑफर किया गया है. इसे Stealth एडिशन को भी लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इसे 21.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Photo Credit: YT/TATAev