Photo Credit: X/@JLR

आने वाली है जगुआर लैंडरोवर की इलेक्ट्रिक कार! इस फैक्ट्री में बनाने की तैयारी

तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग

रॉयटर्स के मुताबिक - टाटा मोटर्स (Tata Motors) तमिलनाडु में प्रस्तावित नए प्लांट में जगुआर लैंड रोवर इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है.

Photo Credit: @JLRNews

दो तिहाई कारें इलेक्ट्रिक होंगी

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स के तमिलनाडु प्लांट की उत्पादन क्षमता 2 लाख कारों की हो सकती है.

Photo Credit: Canva

इलेक्ट्रिक कार पर जोर

इस प्लांट में दो तिहाई हिस्सा जगुआर लैंड रोवर (JLR) इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग का होगा. JLR की किन कारों की मैन्युफैक्चरिंग होगी, अभी ये बात साफ नहीं है.

Photo Credit: Canva

2008 में JLR को टाटा मोटर्स ने खरीदा था

2008 में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पूरी तरह से खरीद लिया था. कंपनी ने उस समय ये हिस्सेदारी फोर्ड मोटर कंपनी से 2.3 अरब डॉलर में खरीदी थी.

Photo Credit: @JLRNews

Go To Homepage