Photo Credit: Apple/website

एप्पल ने 100 कर्मचारियों को निकाला, जानिए क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?

100 कर्मचारियों की छंटनी

एप्पल (Apple) ने अपने डिजिटल सर्विसेज ग्रुप में करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) कर दी है.

Photo Credit: Twitter/Apple

क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि ये डिवीजन के लिए प्राथमिकताओं में बदलाव के बाद किया गया है. जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है, वो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू के सर्विसेज ग्रुप में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं.

किस टीम पर सबसे ज्यादा असर?

जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है उनमें कुछ इंजीनियर शामिल हैं. सबसे ज्यादा छंटनी एप्पल बुक्स ऐप और एप्पल बुकस्टोर के लिए जिम्मेदार टीम में हुई है. एप्पल न्यूज को देखने वाली टीम के कर्मचारियों को भी निकाला गया है.

Photo Credit: Apple

साल में कुल 4 बार छंटनी

एप्पल में छंटनी बेहद कम ही देखने को मिलती है. हालांकि कंपनी ने 2024 में चार बार छंटनी कर दी. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला था. 

Photo Credit: Pixabay

छंटनी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार

कैलिफोर्निया में बेस्ड कंपनी ने छंटनी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हाल के सालों में सर्विसेज आम तौर पर एप्पल के लिए ग्रोथ में बड़ी मददगार रही है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage