Photo Credit: Canva
यूजर्स किसी भी समय उनकी स्टोरी का कोई भी एलिमेंट अपडेट कर पाएंगे. वो विजिबिलिटी, कैप्शन, ऑन-स्क्रीन टैक्स्ट, स्टिकर को बदल सकेंगे. उन्हें डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Photo Credit: Canva
टेलीग्राम ये फीचर अपने 10वें जन्मदिन पर लेकर आया है. कंपनी के मुताबिक इस फीचर की लंबे समय से मांग चल रही थी.
Photo Credit: Canva
टेलीग्राम का स्टोरी फीचर व्हॉट्सएप से अलग है. व्हॉट्सएप पर आप एडिट या कैप्शन बदल नहीं सकते हैं. आपको स्टोरी को डिलीट करना होगी और बदलाव के साथ नई स्टोरी डालनी होगी.