Photo Credit: Twitter/@RafaelNadal

राफेल नडाल होंगे इंफोसिस के ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर, 3 साल का करार

इंफोसिस के साथ आए नडाल

दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को 3 साल के लिए ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.

Photo Credit: Company website

नडाल ने क्या कहा?

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने कहा, 'मैं इंफोसिस टीम में ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर जुड़कर बहुत खुश हूं. इंफोसिस अपनी डिजिटल एक्सपर्टीज को ग्लोबल टेनिस इकोसिस्टम में लेकर आई है. कोर्ट से परे कम्युनिटीज पर इंफोसिस के काम का जो असर है, उसे मैं पसंद करता हूं.'

Photo Credit: Twitter/@RafaelNadal

क्या बोले CEO पारेख

इंफोसिस CEO सलिल पारेख ने कहा, 'नडाल हर स्थिति में हार ना मानने, अधिकतम प्रतिबद्धता और दृढ़ निश्चय बनाए रखने की भावना के प्रतीक हैं. सबसे सम्मानित एथलीट्स में शामिल नडाल का स्वागत करना हमारी खुशनसीबी है.'

Photo Credit: Twitter/Infosys

एनालिसिस टूल पर होगा काम

Infosys नडाल की कोचिंग टीम के साथ मिलकर AI-पावर्ड मैच एनालिसिस टूल पर काम करेगी.

Photo Credit: Company website

22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं नडाल

राफेल नडाल ने अब तक 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उन्होंने 14 बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है.

Photo Credit: Twitter/@RafaelNadal

Go To Homepage