Photo Credit: Reuters

एलन मस्क को नापसंद है 'वर्क फ्रॉम होम', कारण भी गिना दिए

'वर्क फ्रॉम होम' पर भरोसा नहीं

टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने वालों की आलोचना की है. एलन मस्क ने कहा है कि वे 'वर्क फ्रॉम होम' पर भरोसा नहीं करते हैं. उन्होंने इसे 'नैतिक रूप से गलत' बताया.

Photo Credit: Canva

'ऑफिस में ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं लोग'

एलन मस्क (Elon Musk) ने CNBC के डेविड फेबर को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि जब लोग ऑफिस में मौजूद होते हैं तो वे ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं.'

Photo Credit: Canva

किसके पास WFH का ऑप्शन नहीं

एलन मस्क के मुताबिक, जो लोग डेली लाइफ में कंज्यूम करने वाली चीजें बनाते हैं उन्हें ऑफिस जाना पड़ता है. उनके पास 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑप्शन नहीं होता.

Photo Credit: Reuters

हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस से काम

एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल टेस्ला (Tesla) के कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस से काम करने का अल्टीमेटम दिया था.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage